About this event:
‼️ 📣 जिनवाणी सज्जा एवं ग्रन्थ-ग्रन्थकार परिचय प्रतियोगिता 📣‼️
👉🏻 प्रतियोगिता के नियम:-
1] आपको अपने घर पर विराजमान किन्हीं भी एक जीर्ण-शीर्ण जिनवाणी की वैयावृत्ति करना है।
2] जिनवाणी की अवस्था देखकर –
🔸 जिनवाणी की मूल अवस्था का फ़ोटो लेवें (सजावट से पूर्व); एक फोटो सजावट करते समय और पूर्ण होने पर दो फोटो जिसमें पूरी जिनवाणी सजावट के साथ दिख सके।
🔸 सिलाई, सजावट आदि, अहिंसक सामग्री से आदर-पूर्वक करें।
🔸 उसे आकर्षक रूप में कवर आदि चढ़ाकर सजाएँ।
🔸 पूर्ण हो जाने पर, ग्रन्थ को उचित स्थान पर विराजमान करके, शुद्ध वस्त्र पहिनकर, ग्रन्थ व ग्रन्थकार का परिचय देते हुए एक अच्छा-सा वीडियो हमें प्रेषित करें। (समय सीमा – 3 मि.)
अपनी फ़ोटो एवं वीडियो निम्न लिंक पर upload करें – https://forms.gle/9o6hQKJ7fPBNvUba8
3] जीर्ण-शीर्ण जिनवाणी उपलब्ध नहीं होने पर नई जिनवाणी को कवर कर के सजावट मात्र भी कर सकते हैं।
4] ध्यान रहे – जिनवाणी की सजावट के साथ ही, आपके ग्रन्थ-ग्रन्थकार परिचय का भी साथ में मूल्यांकन किया जाएगा।
जितना अधिक आकर्षक तथा नई जानकारी पूर्ण आपका प्रस्तुतिकरण होगा, उतने अधिक अंक आपको मूल्यांकन में प्राप्त होंगे।
5] अंतिम तिथि: 1 मई, 2020
6] इस प्रतियोगिता को 3 श्रेणियों में आयु-वर्ग के आधार पर विभाजित किया गया है–
प्रथम – 8-11 वर्ष; द्वितीय – 12-15 वर्ष; तृतीय – 16-अधिक वर्ष
🔸 प्रत्येक श्रेणी में 3 पुरस्कार घोषित किये जाएँगे–
प्रथम – ₹1000
द्वितीय – ₹750
तृतीय – ₹500
7] निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
👉🏻 मात्र अहिंसक सामग्री का ही प्रयोग करें तथा जिनवाणी विनय का पूर्ण ध्यान रखें। 👈🏻
📲 अधिक जानकारी के लिए +917987476587 अथवा [email protected] पर सम्पर्क करें। 📞
Sponsored by: पाठशाला खोलो अभियान
. . .
Winners:
जिनस्वर द्वारा आयोजित तथा पाठशाला खोलो अभियान द्वारा प्रायोजित जिनवाणी सज्जा एवं ग्रन्थ-ग्रन्थकार परिचय प्रतियोगिता के परिणाम आपके समक्ष प्रस्तुत हैं।
उसके पूर्व, टीम जिनस्वर समस्त प्रतिभागियों एवं अनुमोदकों का आभार प्रदर्शित करती है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग जिनवाणी माँ की वैय्यावृत्ति में किया।
आशा करते हैं, आपसे प्रेरित हो अन्य कई साधर्मी भाई/बहिन हमसे जुड़ेंगे तथा इन आयोजनों में अपनी प्रतिभागिता देंगे।
साथ ही, आपसे निवेदन है, अपने सुझाव अधिकाधिक संख्या में हमसे साझा कीजिये, जिससे हम ऐसे ही आयोजनों को और सफल बनाकर जिनधर्म की प्रभावना में सहभागी बनें।
परिणाम के साथ विजेताओं के वीडियो भी संलग्न हैं। अवलोकन कर कृपया उनका अनुमोदन करें।
प्रतियोगिता सारांश~
🔸 Age group : 17 & above
🥇 First – Team Aaradhna : https://youtu.be/foMHXRa4zwQ
🥈 Second – Mrs.Vishakha Topre, Hyderabad: https://youtu.be/-Y99YE_esco
🥉 Third – Ms. Vaishali Jain, Lalitpur : https://youtu.be/7ktWl3N_AYY
🔸 Age group : 12-16 years
🥇 First : Ms. Nirjhar Jain, Indore: https://youtu.be/4zICOZ1K5fg
🥈 Second : Ms. Nirjara Jain, Khaniydhana: https://youtu.be/GMLK7-irxM
🥉 Third : Ms. Neya Porwal, Hyderabad: https://youtu.be/h1_-nx0ZQWI
🔸 Age group: 8-11 years
🥇 First – Ms. Labdhi Jain, Jaipur : https://youtu.be/GvWDkD_baws
🥈 Second – Ms. Prapti Shah, Mumbai : https://youtu.be/p41O2v9VhN8
🥉 Third – Mr. Updesh Jain, Delhi: https://youtu.be/c_7xDhpYbI0
👥 All Participants Playlist: